कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड बढ़ाये SSD की मदद से - Rkinformative

My Blog List

Saturday, June 5, 2021

कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड बढ़ाये SSD की मदद से




हैलो दोस्तों अगर आप भी अपने पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड से परेशान है, या उसकी स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, उसके लिए बस आपको मेरा ये पोस्ट पढ़ना है दोस्तों आपसे मै Request  करता हूँ  की इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सके । दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा आज कल के जो लैपटॉप या कंप्यूटर आ रहे है उसकी स्पीड पहले से काफी ज्यादा होती है ऐसा इसलिए होता है क्योकि मैक्सिमम कंप्यूटर या लैपटॉप में SSD लगा होता है, आगे बढ़ने से पहले चलिए जान लेते है की SSD और HDD में क्या फर्क होता है । मै आपको साधारणभाषा में बताना चाहूँगा की जो हमारी HDD होती है उसमे डाटा को Read and Write करने के लिए डिस्क लगी रहती है, जब भी हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप पर TASK परफॉर्म होता है, तो जो हार्डडिस्क की डिस्क होती है वो रन करती है और Actuator की मदद से डाटा Read and Write होता है जबकि SSD में  ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है SSD  में चिप के Format  में  डाटा को स्टोर एंड रीड एंड WRITE  किया जाता है इसीलिए इसकी स्पीड HDD की तुलना में ज्यादा होती है और इसकी weight  भी HDD  से काफी काम  होता है, 






दोस्तों मुझे पता है आप यही सोच रहे होंगे की जब अगर हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में अगर SSD नहीं लगा हो तो हम उसे कैसे  लगाएंगे तो चलिए मै आपको बताता हु दोस्तों जैसा की हम सबको पता ही होगा की Mostly पुराने लैपटॉप में CD/DVD ROM लगा होता है तो आप इसी CD/DVD ROM की जगह पर SSD लगा सकते है, आपको Simply बस एक Caddy खरीदना होगा Caddy एक केस होता है, जिसमे की आप SSD को इनस्टॉल करके CD/DVD ROM की जगह पर लगा सकते है बस आपको यह ध्यान देन होगा की आपके लैपटॉप में जो CD/DVD ROM का Port हो वो SATA होना चाहिए । 

अगर आपको यह पता नहीं है तो आप अपने लैपटॉप का Specifications चेक करले या Local Technician की भी मदद ले सकते है, दोस्तों अगर आप चाहते है की Directly HDD की जगह SSD लगाना तो आप वो भी कर सकते है, इसके लिए आपको अपने लैपटॉप को ओपन करना होगा और HDD को Disconnect करके SSD Install करना होगा, और अगर आप डेस्कटॉप Use करते है तो Simply आपको अपने Computer Cabinet  को ओपन करना है, और HDD को निकाल कर SSD इनस्टॉल करना है। यहाँ पर मै आपको बताना चाहूंगा की आप पोर्ट का ध्यान रखे अगर अपने SATA SSD लिया है तो उसको कंप्यूटर के SATA पोर्ट से की कनेक्ट करे 

अगर आप Caddy  और SSD खरीदना चाहते है तो आप अपने Uses के According खरीद सकते है, अगर आप बेसिक यूजर हो तो मै आपको Suggest करूँगा की आप  240 GB या 500 GB की SSD Buy करें।



How to Install SSD into Laptop (SSD को लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल करें) 



सबसे पहले लैपटॉप के पीछे एक स्क्रू होता है, उसे खोल ले फिर अपने DVD ROM को आराम से बहार की तरफ खींच कर निकल दे इसके बाद Caddy में SSD को इनस्टॉल करे पोर्ट को अच्छे से लगा दे और स्क्रू को
कस दे उसके बाद आपको 
Caddy को आराम से DVD ROM के Slot में लगा दे और लैपटॉप के बैक पैनल
के स्क्रू को कस  दे 


आप  इसको समझने के लिए निचे दिए गए
Pictures की हेल्प ले सकते है। 
       



Laptop Back Side Image






Insert SSD Into Caddy(Image Credit: https://www.amazon.in/)







Caddy+SSD





दोस्तों अगर अपने सारे Steps Follow कर लिया और SSD को Laptop में इनस्टॉल कर दिया तो अब बारी है SSD में विंडोज इनस्टॉल करने की इसके लिए आपको Bootable Pen Drive बना कर Windows को इनस्टॉल कर सकते है।


अगर आप अपने लिए SSD और Caddy Buy करना चाहते है निचे दिए गए Buy Links पर Click करे
👇





https://amzn.to/3i2Sumq

No comments:

Post a Comment