एंड्राइड क्या है (What is Android) - Rkinformative

My Blog List

Saturday, June 5, 2021

एंड्राइड क्या है (What is Android)

एंड्राइड क्या है (What is Android)





आज शायद ही कोई ऐसा कोई यक्ति होगा जिसे Android के बारे में नहीं पता हो खासकर के टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग हर किसी ने Android का इसतेमाल किया होगा  चाहे  वो Androidफ़ोन हो या Android Watch हो या अन्य कोई Android Based Devices  हो किसी न किसी रूप में तो उसे किया ही होगा।

तो आइए जानते है की Android क्या है किसने बनाया और Android के features क्या है। 

अगर सिंपल  भाषा में बताऊ तो एंड्राइड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। डेवलपर के पॉइंट ऑफ़ व्यू  से कहा जाये तो एंड्राइड एक सॉफ्टवेयर स्टॉक है। 
Android एक Fastest growing mobile operating system है।  आप कह सकते है की Android मोबाइल Operating System  में Revolution ला दिया है। Android के आ जाने के बाद लगभग सभी मोबाइल कंपनीया एंड्राइड बेस्ड फ़ोन बनाने लगी है Basically इन फ़ोनस को Smartphones कहा जाता है जो की वाकई में Smart होती है जिसके अंदर बहुत सरे स्मार्ट फीटर्स दिए गए होते है। 


Android के Co founder Andy Rubin है इन्होने और इनके कुछ दोस्तों ने मिल कर इसकी खोज की थी  बाद में इसे Open Handset Alliance के तहत Google और अन्य कम्पन्यियो ने मिलकर इसे  Develop किया तब  से यह वर्ल्ड वाइड हो गया।  Android   Linux Kernal Based Operating System  है।  एंड्राइड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे कोई भी Customize कर सकता है और अपने अनुशार उसको बना सकता है  पहले के  जो  फ़ोन होते थे उनके साथ Company अपना ऑपरेटिंग सिस्टम देती थी हर कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता था जैसे की Nokia  में  Symbian  सैमसंग में Bada इत्यादि  सब अलग अलग होते थे लेकिन जब से एंड्राइड लांच हुआ तब से लगभग हर कंपनी एंड्राइड बेस्ड फ़ोन बनाने लगी जो की बहुत ही अच्छा है इससे हमे अलग अलग Apps  इनस्टॉल करने की भी जरुरत नहीं पड़ती एक ही एंड्राइड App लगभग सभी Android Devices में Work  कर जाता है। और App Developer को भी अलग- अलग फ़ोन्स या  डिवाइस के लिए अलग अलग App बनाने की जरुरत नहीं पड़ती वह एक एंड्राइड बेस्ड App Develop करते है और वो  Android Based Devices में  Run हो जाता  है। 

आज एंड्राइड के बहुत से Versions  आ गए है Basically इसको API level भी कहते है Android  के New Version में अब बहुत सारे  फीचर्स आ गए है साथ ही इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी जयादा Improoved हो गया है।  निचे कुछ एंड्राइड के Versions तथा उनके नाम दिए गए है।  


Android versions


         Android के Features 

वअगर देखा जाये तो Android  के बहुत से फीचर्स है जिसमे से कुछ फीचर्स आपको बताने वाला हु जो मुझे बहुत  अच्छे लगते है। 


User Interface  -  एंड्राइड का यूजर इंटरफ़ेस हमारे  काम को बहुत ही आसान बना देता है जैसे की एंड्राइड स्मार्टफोन्स में आपको अप्प्स को खोजने की जरुरत नहीं पड़ती वो आपके main  Screen  पर ही  मिल जाता है जिससे की  जरुरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल  कर  सकते है।  

 Multi touch  -  Multi Touch  का मतलब   ये  होता है की आप अपने  स्मार्टफोन को दोनों फिंगर  से ऑपरेट कर सकते है जैसे की आपको किसी फोटो या किसी  जगह zoom in  या zoom  out करना है तो आप सिंपल अपने दोनों से स्क्रीन पर Touch  कर के कर सकते है। 


Connectivity  -  Connectivity की बात  की  जाये तो इसमें आपको  Wi-Fi ,Blutooth,Gsm/Edge,Cdma,3G/4G,Volte,Nfc. इत्यादि मिल जाते है।


 


   





















No comments:

Post a Comment