गूगल प्ले स्टोर के टॉप 2020 एंड्राइड अप्प्स - Rkinformative

My Blog List

Saturday, June 5, 2021

गूगल प्ले स्टोर के टॉप 2020 एंड्राइड अप्प्स

नमस्कार दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते है कि एंड्राइड आज के समय मे कितना फेमस ऑपरेटिंग System बन गया है इसका फेमस होने का एक रीज़न इसके ऐप्स को भी जाता है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारी एप्प्स मिल जाती है आपके पास बहुत चॉइस उपलब्ध है । चाहे वो एजुकेशनल हो या ऑफिसियल ऐप्स हो सभी तरह के Apps भारी मात्रा में उपलब्ध है । आज मैं आपको 2020 के टॉप्स Android Apps के बारे में आपको बताऊंगा हाल ही में Google  2020 के सबसे प्रचलित और सबसे ज्यादा पसंद होने वाले Apps की List शेयर किया है। इस लिस्ट में लगभग सभी Categories के Apps सामिल है।
गूगल के टॉप एप्स की कैटेगरी नीचे दिया गया है।


(1)Best Apps

Best app of the year Sleep App को दिया गया है । यह app meditation, sleep stories के लिए है । 



(2)User's Choice Apps


इस इस कैटेगरी में हमारे पास बहुत से ऐप है। यूज़र चॉइस एप्स में सबसे पहले हम बात करें तो इसमें माइक्रोसॉफ्ट के माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को रखा गया है।





 

माइक्रोसॉफ्ट के अलावा और भी एप्स हैं। जो यूजर चॉइस के कैटेगरी में आते हैं।



(3)Best Everday Essentials


Everday Essentials ऐप की कैटेगरी में बहुत सारे ऐप्स को चुना गया है जिनमें से निम्न है।



Koo एक माइक्रो ब्लॉगिंग एप्लीकेशन है जिसे स्पेशली इंडियंस के लिए बनाया गया है जिसमें की है आप इजी लैंग्वेज में आप अपने ओपिनियन शेयर कर सकते हैं और ढेर सारे इंटरवेंशन से जुड़ सकते हैं।



Microsoft office एक Utility app है जिसे हम Office वर्क के लिए स्पेशली Use करते है Word को एडिट या नई फाइल्स बनाने के लिए।



The Pattern ये App Basically एक Astrology अप्प है।






Zelish अप्प Basically एक मील प्लानिंग अप्प है जो लोग कुकिंग में रूचि रखते है उनके लिए ये अप्प बहुत काम आयेगा ।


(4)Best For Personal Growth


इस कैटेगरी में रखे गए एप्स निम्न है।



अपना एक पेशी के लिए जॉब फाइंडिंग ऐप है जिसमें कि आप अलग अलग तरह की जॉब से फाइंड कर सकते हैं।
बोल कर एक Question Answering एप्लीकेशन है जैसे किसके नाम से ही इसकी पहचान हो सकती हैं, 
आप इसमें बोलकर इसमें आप किसी भी Question का Answer कर सकते हैं या Question कर सकते हैं, वो भी Simply आप बोलकर।







Mindhouse एक मैडिटेशन App है, जिसका उपयोग आप Meditation करने या सीखने के लिए कर सकते है।
MyStore एक Business App है अगर आप कोई Online Business स्टार्ट करना चाहते है तो ये App आपकी बहुत Helpful हो सकता है इसमें Order ट्रैकिंग Inventory Managements जैसे ढेरो फीचर्स दिए गए है, आप चाहे तो अगर आपका कोई Offline Business है तो इस एप्प की मदद से आप उसे ऑनलाइन ला  सकते है।
Writco यह एक स्टोरीज लिखने का और पब्लिश करने वाला ऐप है।





(5)Best Hidden Gems

इस Categories के Apps निम्न है।

Chef Buddy एक शेफ बिज़नेस से रिलेटेड App है जिसमे की App बहुत से कम कर सकते है जैसे मेनू Design, Cateloge Etc.



 
Finshot एक Business से रिलेटेड ऐप्प है।




FLYX App एक Social नेटवर्किंग App है।




Godutch एक Simple बिल से Related App है इस App के माध्यम से Billing से रिलेटेड आप अपने काम कर सकते है।





Sleep
 


Sleep अप्प यह एक मैडिटेशन से रिलेटेड App है।




(6)Best Of Fun


यह एक ऑडियो स्टोरीज App है इसमें आप अपनी मनपसंद कहानिया या Podcast को सुन सकते है ।



मौज ऐप्प एक Entertainment ऐप्प है इसके माध्यम से अप्प Creative वीडियो बना सकते है। और पब्लिश कर सकते है।



ये ऐप भी Entertainment Categories का है इसमें आप Short Videos बना कर पब्लिश कर सकते है और द्वख भी सकते है।


ये ऐप्प कमाल का एप्प है इस एप्प की मदद से अलग अलग के फेस बना सकते है,अगर अपने इसे उसे नही किया है तो आप इसे जरूर Try करे।



VITA यह App एक वीडियो एडिटिंग App है इसके माध्यम से आप वीडियो में अलग अलग तरह के Effects, GIF, Stickers ऐड कर सकते है।



(7)Best App For Good

InnerHour एक Mental Wellness App है , जिसमे की Self  Care Courses दिए गए है , जिसमे की स्ट्रेस, डिप्रेशन को Control करना सिखाया गया है।







मेरे पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like करे  धन्यवाद्   

No comments:

Post a Comment